क्रिकेट जितना लोगों का प्रिय खेल है उतना ही अनिश्चित से भी भरा हुआ है। क्रिकेट में कब कौन सा खिलाड़ी कब परिवर्तन कर दे इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता आज तक के इतिहास में ऐसे कई मुकाबले देखने को मिले हैं, जिसमें एक खिलाड़ी ने अपने दम पर पूरी टीम को जिताया हालांकि क्रिकेट जिस तरह से लोकप्रिय हो रहा है उसे तरह से ही क्रिकेट के नियम भी बनाए गए हैं।
बता दें कि, आए दिन कोई ना कोई सीरीज दुनिया के किसी न किसी कोने में चलती रहती है क्रिकेट का जुनून और क्रेज तेजी से लोगों के बीच में बढ़ता जा रहा है टेस्ट T20 वनडे के अलावा ऐसी कई सीरीज है जो कि अब आयोजित की जाती है, जिनसे निकालकर कई स्टार खिलाड़ी अपने मुकाम को हासिल करते हैं।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मुकाबले के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गया है दरअसल इन दोनों मेलबर्न क्रिकेट क्लब के तहत खेले गए एक मुकाबले से जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि गेंदबाज ने गेंद डाली बल्लेबाज उसे गेंद को पिक नहीं कर पाया और गेंद सीधे जाकर मिडिल स्टेम में लगी।
Given not out. Incredible 😂
via South Yarra CC pic.twitter.com/B3KY2K5XQg
— That’s So Village (@ThatsSoVillage) December 10, 2023
वहीं इस दौरान दोनों बेल्स नीचे नहीं गिरने की वजह से अंपायर ने खिलाड़ी को आउट नहीं दिया। अब इस मंजर की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं का विषय बन गई है क्रिकेट के नियम की बात की जाए तो जब तक वेल्स नहीं गिरती है तब तक खिलाड़ी को आउट नहीं दिया जाता है बेल्स नहीं गिरने पर स्टेम भी उखड़ जाता है तो आउट दे दिया जाता है, लेकिन तस्वीर जो सामने आई है इसमें देख सकते हैं कि स्टेम भी गड़ा हुआ है और दोनों बेल्स भी जमीन पर नहीं गिरी है। इस वजह से यह तस्वीर काफी सुर्खियां बटोर रही है।