सतना। मध्यप्रदेश के कटनी से सतना के बीच चलती ट्रेन में महिला के साथ एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बता दें कटनी से सतना के बीच ट्रेन में महिला के दुष्कर्म करने की कोशिश की गई है। सतना रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो आरोपित ने महिला को ट्रेन की से बाहर फेंक की तरफ फेक दिया और गेट बंद कर लिया। इस घटनाक्रम में ट्रेन आधे घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही, लेकिन जीआरपी बोगी का गेट नहीं खुलवा सकी। दरअसल ये घटना बीते दिन रविवार की है। सतना से रवाना होने के बाद इस ट्रेन को रीवा से पहले बगहाई में रुकवाया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
GRP -RPF ने इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कहा है। बता दे जिस ट्रेन में ये वारदात हुई थी वो ट्रेन विधानसभा चुनाव कराने वाली पुलिस फोर्स के लिए स्पेशल चलाई गई थी। इस ट्रेन में कोई भी व्यक्ति नहीं था और पूरी ट्रेन खाली थी और कटनी की तरफ से लौट रही थी। पकरिया स्टेशन पर ट्रेन काफी देर खड़ी रही। इसी बीच वो महिला ट्रेन में टॉयलेट के लिए गई थी, तभी उस आरोपी ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म करने की कोशिश की। महिला को जीआरपी चौकी पर लाया गया है। उस महिला पीड़िता ने बताया कि जब वो ट्रेन में चढ़ी तब उसे अंदाजा नहीं था कि पीछे कोई है। उस अज्ञात शख्स ने आकर उस महिला को नीचे धकेल दिया और उससे मारपीट करने लगा। उसने दरवाजा बंद कर दिया, इसी बीच ट्रेन भी चल पड़ी।