IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है। बता दे कि, भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां आज पहला मुकाबला दोनों टीम के बीच में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन T20 मुकाबले खेले जाने हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर T20 के अलावा भारतीय टीम को वनडे और टेस्ट मुकाबले भी खेलने हैं, लेकिन वनडे और T20 मुकाबले में भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे हालांकि टेस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी देखने को मिल सकती है।
इसलिए एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को T20 की कमान दी गई है। भारत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को T20 सीरीज में हराकर साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंची है पहला मुकाबला डरबन में होना था लेकिन बारिश की वजह से यहां मुकाबला रद्द हो गया।
मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार।