10 दिसंबर यानी आज बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने लखनऊ में पार्टी बैठक के दौरान एक बड़ा फैसला लिया है। मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। इस बैठक में BSP प्रमुख मायावती ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और अभी राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया है। आकाश की पिछले 6 सालों में पार्टी में सक्रियता काफी बढ़ी है। आकाश, मायावती के छोटे भाई के बेटे हैं और फिलहाल पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैें। आकाश लंदन से पढ़े हैं। उन्होंने वहां मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन(MBA) किया था। उन्होंने साल 2017 में राजनीति में प्रवेश किया था।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बुरे प्रदर्शन के बाद, मायावती के नज़रे अब अगले साल आने वाले लोकसभा चुनाव पर है। इसी तौर पर, लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद पदाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई थी। मायावती के साथ उनके भतीजे आकाश आनंद भी दफ्तर पहुंचे थे। पदाधिकारियों ने अगले साल लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर अब तक किए गए कामों की रिपोर्ट पेश की। मध्यप्रदेश के दतिया से पदाधिकारी लोकेंद्र अहियावर ने कहा, बसपा प्रमुख की बैठक में जो आदेश होगा, उसका पालन करेंगे। विधानसभा चुनाव में स्थिति ठीक नहीं रही, लेकिन लोकसभा चुनाव में स्थिति को बेहतर करेंगे।