85 साल की उम्र में इस दिग्गज अभिनेत्री ने कहा दुनिया को अलविदा, 600 से अधिक फिल्मों में किया था काम

Deepak Meena
Published:

Kannada Actress Leelavathi : फिल्म जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है। बता दें कि, कन्नड़ एक्ट्रेस लीलावती का 85 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री लंबे समय से बीमार चल रही थी।

उन्होंने शुक्रवार शाम अंतिम सांस ली उनके निधन की खबर मिलने के बाद उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि। कन्नड़ एक्ट्रेस लीलावती ने अपने फ़िल्मी करियर में 600 से अधिक फिल्मों में काम किया इस दौरान उन्होंने पढ़ने पर हर तरह का किरदार निभाया।

अभिनेत्री लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थी लेकिन अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उन्होंने शुक्रवार देर शाम आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर उनके बेटे ने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की जिसके बाद से ही उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

अभिनेत्री के बेटे विनोद राज ने कहा, ‘अब मैं अकेला रह गया हूं. शुक्र है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.’ कन्नड़ जिले के बेलथांगडी में लीला किरण के रूप में जन्मी लीलावती को ‘भक्त कुंभारा’, ‘संथा ठुकराम’, ‘भटका प्रह्लाद’, ‘मांगल्य योग’ और ‘मन मेच्चिदा मददी’ में उनकी भूमिकाओं को कोई नहीं भुला सकता।