इंदौर:जयपाल सिंह चावड़ा और मधु वर्मा ने स्वर कोकिला लता ऑडिटोरियम का किया अवलोकन

Shivani Rathore
Published:

इंदौर: इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और विधायक मधु वर्मा द्वारा राजेन्द्र नगर स्थित स्वर कोकिला लताजी ऑडिटोरियम का अवलोकन किया। इंदौर के कला प्रेमियों को समर्पित, स्वर कोकिला लता जी ऑडिटोरियम बनकर तैयार हो चुका है, 1200 सीटर, सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम, संग्रहालय एवं कला अकादमी भवन का निर्माण लगभग 24 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से किया गया है, सेंटर हॉल में अत्याधुनिक साउंड सिस्टम के साथ अकौस्टिक ट्रीटमेंट सिस्टम के साथ आराम दायक ऑडिटोरियम चेयर, स्वचलित परदे एवं आकर्षक स्टेज लाईटिंग सहित संग्रहालय में स्व. लता मंगेशकर की स्मृति में आडियो-वीडियो युक्त डिजिटल संग्रह एवं म्युजिक अकादमी वाला यह ऑडिटोरियम वातानुकूलित होकर अत्याधुनिक साउंड सिस्टम से सुसज्जित है, प्रवेश द्वार पर लगाई गई लता मंगेशकर जी की जीवन यात्रा की प्रदर्शनी आगंतुकों को प्रेरणा देगी।
इंदौर:जयपाल सिंह चावड़ा और मधु वर्मा ने स्वर कोकिला लता ऑडिटोरियम का किया अवलोकन

प्राधिकरण द्वारा बनाया गया यह ऑडिटोरियम इंदौर शहर के लिए एक सौगात है, जिससे शहर में बड़े से बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा। पूर्ण हो चुके इस ऑडिटोरियम का शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा।

इंदौर:जयपाल सिंह चावड़ा और मधु वर्मा ने स्वर कोकिला लता ऑडिटोरियम का किया अवलोकन

एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा ,पार्षद प्रशांत बडवे,प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार,भाजपा मंडल अध्यक्ष युवराज दुवे,एवं सभी पार्टी पदाधिकारीगण,पत्रकार बंधुगण,प्रमुख अधिकारीगण सहित संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।