इन्दौर: महापौर व आयुक्त द्वारा निगम के ठेकेदारो के साथ बैठक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 7, 2023

इन्दौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा निगम के ठेकेदार के साथ सीटी बस आफिस में बैठक ली गई।बैठक में निगम के समस्त ठेेकेदार व अन्य उपस्थित थे।

महापौर भार्गव व आयुक्त सिंह द्वारा शहर विकास में सहयोगी निगम के समस्त ठैकेदारो के साथ बैठक ली गई, बैठक में निगम के ठेकेदारो ने अपनी समस्या व परेशानी से अवगत कराते हुए, महापौर व आयुक्त से समस्या के निराकरण के संबंध में आग्रह किया गया। इस पर महापौर ने कहा कि शहर विकास में आप सभी ठेकेदारो का महत्वपूर्ण योगदान है, आप सभी लोग निगम के परिवार के सदस्य की तरह हैं, उन्होने कहा कि शहर के विकास के लिए रीढ की हडडी की तरह आप सभी निगम के लिये आवश्यक है, इसके साथ ही महापौर भार्गव द्वारा ठेकेदारो की समस्याओ को सुनकर उनके निराकरण करने के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन , दिशा-निर्देश दिये गये।