MP

Numerology 07 December: इन मूलांक वाले जातकों को व्यवसाय संबंधी मिलेगी खुशखबरी, होगा जबरदस्त धन लाभ, पद प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: December 7, 2023

Numerology Prediction 07 December: अंक ज्योतिष में आज हम बात करेंगे उन भाग्यशाली जातकों की जिन्हें अपने जन्म दिनांक की तिथि से जानने को मिलेगा आज का अंक राशिफल।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों को मिलेगी खुशखबरी। व्यवसाय संबंधी योजनाओं में होगा भारी विस्तार। साथ ही आपके दांपत्य जीवन में आएगी जबरदस्त मधुरता। आपको अपने कार्यक्षेत्र में स्वयं को सिद्ध करने हेतु कोई बड़े प्रोजेक्ट्स अपने हाथ में लेकर उनको पूर्ण रूप से लयबद्ध करना होगा। जिसके द्वारा आपको सभी लोग अप्रिशिएशन दे सकेंगे। बिना डरें और घबराएं अपनी योजनाओं को पूर्ण करते रहें।

मूलांक 3

Numerology 07 December: इन मूलांक वाले जातकों को व्यवसाय संबंधी मिलेगी खुशखबरी, होगा जबरदस्त धन लाभ, पद प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि

मूलांक 3 वाले जातकों को आज बेतहाशा धन का लाभ होने वाला हैं। लंबे समय से आपको नौकरी में आ रही अड़चनें अब जल्द ही समाप्त हो जाएगी जिसके बाद आपकी प्रगति के द्वार लगातार खुलते ही जाएंगे जहां आप स्वयं को भाग्यशाली समझकर इस बड़ी सफलता को प्रेम और आदर पूर्वक स्वीकार करोगे। इन मूलांक वाले जातकों को व्यवसाय संबंधी मिलेगी खुशखबरी।

मूलांक 5

मूलांक 5 वाले जातकों की पद प्रतिष्ठा समेत मान सम्मान में होगी भारी वृद्धि। आज का दिन बड़ी ही सफलता पूर्वक व्यतीत होने वाला हैं। कामयाबी के चलते अपने अंदर अहम का बीज न पनपने दें। साथ ही आज अपने लाइफ पार्टनर के लिए भी अपने बिजी शेड्यूल में से थोड़ा ही सही मगर समय जरूर निकालें। जिससे आप दोनों के उलझे रिश्ते कुछ हद तक सुलझ जाए और आप फिर से हंसी खुशी साथ रहने लग जाओ।