MP

Numerology 02 December: इन मूलांक वाले जातकों पर बरसेगी भगवान शनिदेव की विशेष कृपा, मिलेगा भवन-भूमि का लाभ, बनेंगे रुके हुए सभी कार्य

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: December 2, 2023

Numerology Prediction 02 December: आज अंक राशिफल के विषय में हम बात करेंगे विस्तार के साथ मूलांकों के भविष्यफल के विषय में जहां हम जानेंगे मूलांक का संबंध जातकों की जन्म तिथि अर्थात बर्थ डेट से होता हैं। जहां हम इन तिथियों से जानेंगे जातकों से जीवन से जुड़े हर छोटे से छोटे और हर बड़े से बड़े पहलुओं के विषय में विस्तार के साथ पूरी जानकारी।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के करियर के लगेंगे चार चांद। इस समय आपको अपने भविष्य से जुड़ी चिंता का अंत होने वाला हैं। इसके साथ ही आपके बिजनेस में काफी हद तक बढ़ोतरी के आसार बने हुए हैं। जहां आपको धन से लेकर भवन भूमि का भी अच्छा खासा लाभ मिलने वाला है। इसके साथ ही आपके जीवन में नए और शुभ अवसरों की प्राप्ति होने वाली हैं। जल्द ही आपके जीवन में किसी खास की एंट्री होने वाली हैं।

मूलांक 2

Numerology 02 December: इन मूलांक वाले जातकों पर बरसेगी भगवान शनिदेव की विशेष कृपा, मिलेगा भवन-भूमि का लाभ, बनेंगे रुके हुए सभी कार्य

मूलांक 2 वाले जातकों के लिए आज का दिन अत्याधिक शुभ रहने वाला हैं। जहां चल कर आपके आने वाला समय काफी समस्याएं लेकर भी आएगा। जिसके आने से आपके जीवन में उथल पुथल होता हुआ प्रतीत होगा। आज आपके घरेलू मामलों सफलताएं मिलने वाली हैं। प्रेम संबंधों को लेकर ज्यादा चिंतित न हो। समय कभी एक सा नहीं होता हैं। अतः अपने सच्चे प्यार का इंतजार करें।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को बड़े पैमाने में कामयाबी हाथ लगने वाली हैं। जहां आपकी कमाई का एक हिस्सा आप दान में वितरित करोगे। जिससे आपको अच्छी खासी उन्नतति और तरक्की के शानदार योग बनते हुए दिखाई देंगे। साथ ही आपको बाहर यात्रा पर जाना पड़ सकता हैं। जिससे आपके घर परिवार में थोड़ा दुख का माहौल बन सकता हैं।