प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन सीन देख फैंस हुए क्रेजी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 1, 2023

Salaar Trailer : साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सालार को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। प्रभास बाहुबली जैसी शानदार फिल्म में अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में पहले ही बड़ी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं।


ऐसे में उनसे जुड़ी हर एक फिल्म को देखने के लिए फैंस में एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है। फैंस के लंबे इंतजार के बाद आज सालार का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, जो कि लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। प्रभास का एक्शन सीन सभी का दिल जीत रहा है।

बता दें कि, केजीएफ के मेकर्स द्वारा बनाई गई है, जिस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले सालार बनी है इसी प्रोडक्शन हाउस ने केजीएफ को भी प्रोड्यूस किया है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं की फिल्म कितनी ज्यादा कड़क होने वाली है जो कि शाहरुख खान की डंकी को सीधे टक्कर देगी।

फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। जिसमें हिंदी तेलुगू तमिल मलयालम और कन्नड़ शामिल है। फिल्म में आपको कई दमदार कलाकार भी देखने को मिलेंगे फिल्म में श्रुति हसन की झलक भी देखने को मिलती है। इतना ही नहीं ट्रेलर में प्रभास और पृथ्वीराज लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम कर रहे हैं। फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक देगी।