Indore News: कोहरे से कम दृश्यता के कारण इंदौर में नहीं उतरी इंडिगो फ्लाइट, लैंडिग के लिए अहमदाबाद भेजा

Suruchi
Updated on:

मध्यप्रदेश में खराब मौसम के चलते इंडिगो की हैदराबाद इंदौर फ्लाइट न. 6E377 जो सुबह 7:10 पर इंदौर आती है, आज सही समय पर नहीं हुई है। फ्लाइट की लेंडिंग खराब मौसम और कम दृश्यता की वजह हो रहा है। जानकारी मुताबिक आपको बता दें कम दिखने कोहरे की वजह से फ्लाइट 1 घंटे तक इंदौर में लैंडिंग करने की असफल कोशिश के बाद अहमदाबाद डाइवर्ट की गई और इसने 8:40 को अहमदाबाद में लैंड किया गया। फ्लाइट की लैंडिंग अहमदाबाद डाइवर्ट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। और इसके अलावा सभी यात्री रनवे पर विमान में ही बैठे है और मौसम के सही होने का इंतजार कर रहे है।

दरअसल, इंडिगो की हैदराबाद इंदौर फ्लाइट संख्या 6E377 रोज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर इंदौर पहुंचती है, लेकिन सुबह खराब मौसम और कम दृश्यता की वजह से उड़ान करीब एक घंटे तक इंदौर हवा में चक्कर लगाता रहा। इस दौरान कई बार पायलेट ने विमान को हवाईअड्डे पर उतराने का प्रयास भी करता रहा, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।