IND vs AUS 1ST T20 : आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच, इन खिलाड़ियों ने अभ्यास के दौरान जमकर बहाया पसीना

Suruchi
Published on:

India vs Australia 1st T20 Match: वर्ल्ड कप के बाद अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज होने जा रही है, जिसका पहला मैच विशाखापट्टनम में आज शाम को 7 बज खेला जाएगा। भारत ने इस मैच के लिए अभ्यास में पहले खूब जमकर अपना पसीना बहाया है। टीम इंडिया के क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया गुरुवार यानि आज मैदान पर उतरेगी। इस टीम में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को जगह दी गई है। तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैम्प में काफी मदद की है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें वे प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल BCCI ने अपने ट्विटर यानि एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। तिलक वर्मा ने ने अभ्यास के दौरान मैदान पर कई तरह के शॉट खेले हैं।इसके अलावा उन्होंने बाउंड्री लगाने वाले शॉट्स पर भी अभ्यास किया है। इस टीम में यशस्वी भी काफी मेहनत करते दिखाई दे रहा है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में यशस्वी को भी मौका दे सकती है। ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ भी दावेदार हैं। भारत के लिए ओपनिंग कौन करेगा, ये अभी तय नहीं हुआ है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन – ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान शामिल है।