इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं, इस चुनाव में रितेश इनानी अध्यक्ष चुने गए हैं। बता दें कि, उन्होंने त्रिकोणीय मुकाबले में अमर सिंंह राठौर और पवन कुमार जोशी को हराया हैं। भुवन गौतम को सचिव का पद मिला है। यशपाल राठौर उपाध्यक्ष और शंशाक शर्मा को सह सचिव के रूप में चुना गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में 1807 सदस्यों में से 1328 ने मतदान में हिस्सा लिया था। इस बार मतदान करने वाले सदस्यों की संख्या काफी ज्यादा काम हो गई थी। बार एसोसिएशन के चुनाव शाम 7 बजे मतगणना शुरू हुई। जिसका परिणाम देर रातजारी किए गए।
बता दें कि, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने मतगणना के परिणामों की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। काम की वजह से चुनाव में वोटिंग करने की शुरुआत तो धीमी हुई लेकिन शाम होते-होते वकीलों ने रुचि दिखाते हुए चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लेकिन इस बार मतदान करने वालों की संख्या कम रही।