भारत की धमाकेदार शुरुआत, 47 रन पर ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका

Deepak Meena
Published:

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 240 रन का आसान सा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा है।

अब सभी देशवासियों की नजर भारतीय गेंदबाजों पर टिकी हुई है जो अभी तक के वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। शुरुआती ओवरों में मोहम्मद शमी ने वार्नर को 7 रन पर चलता किया इसके बाद एक बार फिर बुमराह अपना कमाल दिखाते हुए नजर आए और 41 रन पर ममिचल मार्श को चलता किया। एक बार फिर जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को छकाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्मिथ को चलता किया

47 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है। भारत की तरफ से काफी शानदार गेंदबाजी देखने को मिल रही है और ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में ही शिकंजा कस दिया है, जानकारी के लिए बता दें कि भारत की तरफ से रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के अलावा कोई भी रन नहीं बना सका।