Bihar Employee DA Hike update : बिहार के लाखों शासकीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए एक बार फिर से खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल एक ओर जहां छठ का महापर्व को ध्यान में रखते हुए राज्य की नीतिश कुमार शासन ने नवंबर की पगार दिसंबर की जगह 16 नवंबर से कर्मचारियों अफसरों के खाते में पैसे डालना शुरू कर दिए हैं। वही दूसरी ओर सरकार दिसंबर से पूर्व 4 प्रतिशत DA बढ़ाने की योजना में है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार वित्त कार्यालय ने इसका ऑफर जारी कर दिया है और 22 नवंबर को होने वाली अगली कैबिनेट बैठक में इसे रखा जा सकता है, हालांकि अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
अगले हफ्ते मिल सकती है DA की सौगात
दरअसल, हाल ही में केन्द्र की मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों के डीए में जुलाई 2023 से 4 फीसदी वृद्धि की है, जिसके बाद उनका डीए 46% हो गया है और नवंबर की सैलरी में एरियर के साथ इसका लाभ भी मिलना शुरू हो गया है। वही केन्द्र के बाद राज्यों ने भी डीए बढ़ाने का ऐलान शुरू कर दिया है। अबतक ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, तमिलनाडु,केरल, सिक्किम राज्यों ने डीए और बोनस की घोषणा कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते बिहार के कर्मचारियों को भी डीए की सौगात मिल सकती है। 22 नवंबर को होने वाली कैबिनेट की मीटिंग के लिए समस्त नेताओं को लेटर घोषित कर दिया गया है और इसे जुड़े कार्यालय को तैयारी के लिए भी ऑर्डर जारी कर दिए गए है।
DA 42 फीसदी से बढ़कर होगा 46 प्रतिशत
मौजूदा समय में राज्य कर्मियों और पेंशन धारकों को 42 फीसदी DA का शुल्क अदा किया जा रहा है। 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद यह 46 फीसदी हो जाएगा। जबकि इसे जुलाई 2023 से जारी कर दिया जाएगा, ऐसे में कर्मियों और पेंशनधारकों को 4 माह का एरियर भी मिलेगा। आशंका है कि छठ पूजा के पश्चात राज्य शासन DA में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है और दिसंबर में वेतन में 46 प्रतिशत DA और 4 माह के एरियर का लाभ दिया जा सकता है।
इससे प्रदेश के 11 लाख कर्मियों और पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा। इसमें चार लाख से ज्यादा शासकीय कर्मियों और अफसरों और छह लाख पेंशन अधिकारी सम्मिलित है। अगर आपकी मूल वेतन 30 हजार प्रत्येक माह है तो 42% DA ki गणना के हिसाब से आपको 10 हजार तक DA मिल रहा है तो राज्य शासन द्वारा 4% तक DA बढ़ाने पर 30 हजार का मूल वेतन पर 46% DA ki गणना से 12 हजार तक DA मिल सकता है। हालांकि अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन होना शेष है।