अनजान ने मोबाइल नंबर मांगकर उड़ा दिए 97 हजार

Rishabh
Published on:

शहर में फर्जी वाड़ा करने वालो का गिरोह तेजी से फलफूल रहा हैं, तकनीक से लैस अपराधी अब सिर्फ मोबाइल नंबर मांगकर ही अकाउंट खाली करने में लगे है, ऐसा ही मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सामने आया है

यहाँ रहने वाले अशोकसिंह पिता रमेशसिंह ने बाणगंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा की उन्हें  9171856532 और 07217320824 नंबरो से फोन आया, उन्होंने कहा आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो रहा है उसे चालु करने के लिए आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चाहिए।

मोबाइल नंबर देने के कुछ देर बाद ही खाते से 50,000 रुपये काटने का मैसेज आया और फिर 47,000 का जिसके बाद उन्होंने थाने पर रिपोर्ट लिखवाना ही जरुरी समझा। बाणगंगा पुलिउस के मुताबिक़ नंबरो की जांच कर पता लगाया जा रहा है की इस वारदात के पीछे कौनसा गिरोह काम कर रहा है।