महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में आए 49,447 मामले

Rishabh
Published on:

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, जिसे लेकर कल राज्य के CM उद्धव ठाकरे ने भी सोशल मिडिया के जरिये लोगों को कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य की व्यवस्थाओं की जानकारी दी थी, जिसके बाद आज फिर से राज्य के कोरोना संक्रमितों के आकड़े ने सभी के होश उड़ा दिए है।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप इतना ज़्यादा बढ़ता जा रहा है कि आज राज्य में 49447 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 277 लोगों की मौत हुई है। साथ ही बात अगर पिछले 24 घंटे के आकड़ो की करें तो 9,090 नए केस और मौत का आंकड़ा 27 हो गया है। बता दें कि में महाराष्ट्र में कोरोना से मृत्यु दर 1.88% हो गई है।

कल के अपने संबोधन में राज्य CM उद्धव ठाकरे ने कहा था कि- “हम बिस्तरों, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले बिस्तरों की संख्या में इजाफा करेंगे लेकिन स्वास्थ्य पेशेवरों को लेकर क्या करेंगे? हम और अधिक स्वास्थ्यकर्मी कहां से लाएंगे? पिछले एक साल में अधिकतर स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 की चपेट में आए हैं’’ साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ‘अब तक कोविड-19 टीके की 65 लाख खुराकें दी गयी हैं गुरुवार को तीन लाख खुराकें दी गयी थी’