MP

Aaj Ka Rashifal: इन राशि वाले जातकों को होगी शुभ फलों की प्राप्ति, धनकोष में वृद्धि के प्रबल आसार, छात्रों को मिलेंगे बेहतर परिणाम

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: November 13, 2023

Aaj Ka Rashifal 13 November: आज 13 नवंबर दिन सोमवार जो की पूरी तरह चन्द्रमा समेत भगवान शिव को समर्पित हैं। आज हम बात करेंगे चन्द्रमा की युति ऐसे कौनसे ग्रहों से होने वाली हैं जिसका समागम इन राशियों को बेहिसाब लाभ और सफलता दिलवाने वाला घोषित होगा। चन्द्रमा के इस भ्रमण से आज सूर्य का कुंभ राशि में चल रहे शनि से समसप्तक योग का निर्माण करेगा। जबकि मेष राशि में चल रहे गुरु के साथ आज चंद्रमा का नवम पंचम योग भी असरदार होगा। इन स्थितियों में आज मेष और कर्क राशि के जातकों को शुभ फलों और उन्नति का अवसर भी प्राप्त होगा। चलिए फिर जानते हैं आज का राशिफल।

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ फलों को देने वाला साबित होगा। आज आपके द्वारा योजनाबद्ध समस्त कार्यों को गति मिलने वाली हैं। जिसके बाद आपको जीवन में कभी भी पीछे पलटकर देखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वहीं आपकी व्यवसायी संबंधी समस्या जल्द ही समाप्त होती हुई नजर आएगी। यहां आपको अपने कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों को चुटकियों में दूर करने का साहस मिलेगा। आज आप खुदको काफी ज्यादा शांत अनुभव करेंगे और साथ ही आपके प्रतियोगियों को बड़ी टक्कर देने में आप जरूर सफल होंगे।

वृश्चिक राशि

Aaj Ka Rashifal: इन राशि वाले जातकों को होगी शुभ फलों की प्राप्ति, धनकोष में वृद्धि के प्रबल आसार, छात्रों को मिलेंगे बेहतर परिणाम

वृश्चिक राशि वाले जातकों को आज शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सफलता मिलने वाली हैं। जहां आपको अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग को लेकर घर परिवार में चर्चा करना होगी। तब जाके आपके राह में आ रहे अवरोधों का समापन होगा। आपके परिजनों द्वारा आज आपको कोई खुशखबरी भी मिल सकती हैं। जैसी भी परिस्थिति हो आप हमेशा मुस्कुराते हुए रहिए। आपका किसी रिश्तेदार संग हुआ पुराना मतभेद सुलझने के आसार बन रहे हैं। जिसके दौरान आपके संबंधों में भी मधुरता आने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।

धनु राशि

धनु राशि वाले जातकों को आज अपनी बुलंद और जानदार शख्सियत के बल पर लोगो को गहरा प्रभाव पड़ने वाला हैं। आपके द्वारा साझेदारी से किए गए बिजनेस में मिलेगी मनचाही तरक्की। इधर फाइनेंशियल दृष्टिकोण से आप काफी ज्यादा बलवान नजर आने वाले हैं। आपको अपनी कला कौशल के बल पर जांचा जाएगा।आपके विदेश जाने के आसार के साथ ही करियर और बिजनेस से जुड़ी हुई कोई बड़ी जर्नी पर जा सकते हैं। जमीन की खरीद-फरोख्त का सपना होगा जल्द पूरा।