कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर तंज, कहा-जिन्होंने देश का पैसा खाया, उन्हें हमेशा ED-CBI से डरना होगा

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : मध्यप्रदेश चुनाव में 8 दिन से कम समय बच्चे हैं लेकिन चुनावी पर अभी भी चढ़ा हुआ नजर आ रहा है आए दिन नेताओं के कई बड़े ऐलान और बयान सामने आ रहे हैं। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को गिरने में लगा हुआ है। ऐसे में हाल ही में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकल्प पत्र जारी किया गया है, जिसमें कई बड़ी घोषणाएं की गई है और सभी को साधने की कोशिश की गई है।

भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसे उनकी कॉपी बताया है। इतना नहीं लाडली बहन योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घूरते हुए कांग्रेस नजर आ रही है। इस पर अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर विधानसभा एक से प्रत्याशी ने कहा है कि, जिन लोगों ने देश का पैसा खाया है, उन्हें हमेशा ईडी, सीबीआई से डरना पड़ेगा।

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय दीपावली पर परदेशीपुरा स्थित वृद्धाआश्रम में त्योहार मनाने आए थे। जहां वे कांग्रेस को आधे हाथ लेते हुए नजर आए और उन्होंने इस दौरान कहा कि किसानों का कर्ज माफी और महंगाई भत्ता देने की कांग्रेस ने बात कही थी। लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा घोषणा पत्र कंप्यूटर में रखने लायक और कांग्रेस का डस्टबिन में डालने लायक है।

कांग्रेस की सरकारों से जुड़े सवाल पर कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार महिला अपराध में नंबर वन पर है।कांग्रेस शासित कोई भी प्रदेश विकास के मामले में मध्य प्रदेश की बराबरी नहीं कर सकता है। 20 सालों में हमारी सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा किया है। भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता लगातार कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रहे हैं।