Burhanpur: महज कुछ ही दिनों में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान होने वाले हैं। जिसको लेकर आए दिन नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं। आरोप लगाने का और एक दूसरे को नीचा दिखाने का सिलसिला लगातार जारी है। अब इस बीच बुरहानपुर विधानसभा सीट से भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान ने शनिवार को फिर अपने चुनावी बैनर पोस्टर फाड़े जाने की शिकायत लालबाग थाने में की है।
उन्होंने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि लालबाग क्षेत्र के एक मकान में लगे उनके प्रचार पोस्टर को नगर निगम के एक इंजीनियर ने जानबूझकर फाड़ दिया। वहीं इसी भवन में दूसरे प्रत्याशियों के पोस्टर भी लगाए गए थे। लेकिन उसे हाथ भी नहीं लगाया गया। इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में हर्षवर्धन के समर्थक जमा हो गए और निगम इंजीनियर को पकड़ लिया।
पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला सहित अन्य समर्थकों ने इंजीनियर को तहसीलदार राम पगारे व थाना प्रभारी को सौंप कर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें, उनके साथ बड़ी संख्या में गुस्साए लोग भी थाने पहुंच गए थे। वही मनोज तारवाला और प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस और निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव पर जानबूझकर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया।