कैलाश विजयवर्गीय से प्रभावित होकर 50 कांग्रेसी भाजपा में हुए शामिल

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने वार्ड 4 में घर घर जनसंपर्क किया। विजयवर्गीय पार्षद बरखा नितिन मालू के साथ वार्ड की कृष्णबाग कॉलोनी में सड़को पर पैदल घूमते हुए रहवासियों से मिलने पहुंचे। इस दौरान लोगो की समस्याएं सुनने के साथ ही उनके निवारण का आश्वासन भी दिया। लोगो को अपने आगामी 5 साल के विजन के बारे में भी लोगो को बताया।

जनसंपर्क के दौरान हर घर से पुष्प वर्षा और आरती उतारकर लोगो ने जीत का आशीर्वाद दिया, छोटी बच्चियों ने विजय तिलक लगाकर स्वागत किया। कैलाश विजयवर्गीय ने वार्ड 14 के पंचशील नगर में भी सभा को संबोधित किया। सभा से पहले कैलाश विजयवर्गीय पंचशील नगर बिल्डिंगों में घूमे और कई रहवासियों के घर भी पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को बड़ा झटका देते हुए सभा के दौरान 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल किया।

कमल तैलंग के नेतृत्व में मुख्य तौर पर पंचशील नगर के चार बूथ का कांग्रेस प्रभारी राजू रामचंद्र गायकवाड, कांग्रेस शहर महामंत्री आरोम अय्यर, संजय शुक्ला का खास आकाराम राठौर और वार्ड संयोजक नारायण सुरवारे अपने 50 अन्य साथियों के साथ कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान इन कार्यकर्ताओं ने बताया कि कैलाश विजयवर्गीय को क्षेत्र एक से भाजपा प्रत्याशी बनाने की वजह से वे सभी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं। विजयवर्गीय के आने से अब क्षेत्र का बहुत तेजी से विकास होगा। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में हो रही अपनी उपेक्षा के बारे में भी जानकारी दी, साथ ही बताया कि संजय शुक्ला ने क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया।

बर्तन बाजार पहुंचे
1989 में क्षेत्र क्रमांक 4 से विधायक बनने के बाद से ही कैलाश विजयवर्गीय प्रतिवर्ष धनतेरस पर परिवार सहित बर्तन बाजार जरूर पहुंचते हैं। लेकिन इस बार चुनाव में व्यस्त होने की वजह से कैलाश विजयवर्गीय क्षेत्र एक में जनसंपर्क समाप्त कर अकेले बर्तन बाजार पहुंचे। विगत 33 वर्षो में यह पहली बार है, जब वह परिवार के बिना बर्तन बाजार पहुंचे। ग्राहकों से खचाखच भरे बर्तन बाजार में विजयवर्गीय अपने बचपन के दोस्त केके गोयल की दुकान सुभाष ट्रेडर्स पर पहुंचे। इस दौरान बर्तन बाजार में आने वाले लोग कैलाश विजयवर्गीय के साथ फोटो सेल्फी लेते रहे और वह भी हर आने जाने वाले के साथ सहजता से फोटो खिंचवाते रहे।