इंदौर : शुक्रवार को इंदौर प्रवास के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर अपनी बातें रखी। उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी लंबे समय से पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहती हैं, लेकिन कांग्रेस इसे लागू नहीं होने दे रही है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि, जब अरुण जेटली वित्त मंत्री थे तब ही उन्होंने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का प्रविधान किया था। पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने में जनता का फायदा है, लेकिन कांग्रेस जनता के सामने कुछ कहती है व जीएसटी काउंसिल में कुछ और बात करती है।
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला और कहा कि राजस्थान की स्थिति के बारे में प्रियंका गांधी कोई बात नहीं करती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाओं की स्थिति काफी ज्यादा खराब है। कमलनाथ पर भी हमला करते उन्होंने बोला कि उन्होंने कई योजनाओं को बंद कर दिया इतने नहीं उन्होंने यहां भी कहा कि, कांग्रेस के समय पर जो काली कमाई लोगों की जेब में जाती थी। वह आज गरीबो के लिए उपयोग हो रही है।