नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच बड़ी मुठभेड़, 5 जवान शहीद

Mohit
Updated on:

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां आज यानी शनिवार को सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ के दौरान जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है. वहीं कुछ जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. साथ ही कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है.

आज हुए इस हमले में साथ ही इस मुठभेड़ में घायल हुए जवानो के रेस्‍क्यू के लिए दो एमआई 17 हेलिकॉप्टर बीजापुर भेजे गए हैं. बताया जा रहा है कि मौके पर 200 से ज्यादा नक्सली हैं और लगातार फायरिंग हो रही हैं.

डीजीपी डीएम अवस्‍थी ने बताया कि “मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के 5 जवान शहीद हुए है और अन्य जवानों के घायल होने की खबर है. आज चले इस ऑपरेशन में कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की आशंका है लेकिन फिलहाल उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है.”