देशभर में कोरोना का कहर तेज, टॉप पांच की लिस्ट में शामिल हुए ये शहर

Mohit
Published:
देशभर में कोरोना का कहर तेज, टॉप पांच की लिस्ट में शामिल हुए ये शहर

कोरोना वायरस का खतरा देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि कुछ शहरों में लॉकडाउन लागू किया गया है. कोरोना संक्रमण के हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. वहीं दिन पर दिन मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

वहीं भारत के कुछ शहर ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमण के मामले में टॉप पांच की लिस्ट में शामिल हैं. जिनमें सबसे पहले मुंबई हैं. मुंबई में कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण फैलता दिखाई दे रहा है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 8648 मामले मिले हैं. जबकि 20 लोगों की मौत हुई है.

दूसरी और पंजाब के जलंधर में भी कोरोना का काफी संक्रमण फेल रहा है. यहां एक दिन में 416 मामले सामने आये हैं. दूसरी और इस टॉप पांच की लिस्ट में तीसरे नंबर पर उत्तरप्रदेश शामिल है. यूपी के वाराणसी शहर में कोरोना का कहा हर दिन तेज होता दिखाई दे रहा है. यहां से बीते 24 घंटों में 253 नए केस सामने आए हैं.

वहीं चौथे स्थान पर यहां दिल्ली है. दिल्ली में 3,594 नए मामलों के सामने आने के बाद, अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,68,814 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों में कुल 2,084 लोग ठीक हुए हैं. वहीं पांचवें स्थान पर मध्यप्रदेश के इंदौर का आंकड़ा भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को इंदौर में करीब 708 नए केस सामने आए हैं.

इंदौर समेत इन पांचों शहरों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने अपना एक्शन लेना शुरू कर दिया है. कई जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन भी लागू कर दिया गया है.