MP Weather Update Today : बीते काफी दिनों से प्रदेश के मौसम में बड़े बड़े परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। जिसके फलस्वरूप प्रदेश में तीव्र सर्दी का प्रभाव देखने को फिलहाल नहीं मिल रहा है। यहां प्रदेश के प्रतिवेश एक बड़ा साइक्लोन निर्मित हो रहा हैं। जिससे प्रदेश में धूलभरी आंधी समेत तीव्र हवाओं का मिजाज दक्षिणी एवं दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है। वहीं आने वाले 1-2 दिनों तक वातावरण इसी तरफ साफ़ बना रहने का अंदेशा जताया गया है। हालांकि एक बारे पुनः बंगाल की खाड़ी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनने की आशंका जताई गई है, जिससे कई जिलों में मामूली वर्षा और मेघों के डेरा डाले रहने का अंदेशा जताया गया है, इसके बाद टेंपरेचर तीव्रता से लुढ़केगा और सर्दी का सिलसिला प्रारम्भ होगा।
नई मौसम प्रणाली के चलते रिमझिम बौछारों के संकेत
यहां मौसम कार्यालय के जारी अनुमान की बात करें तो 12 नवंबर के पश्चात पुनः बंगाल की खाड़ी में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनने की आशंका जताई गई है, जिसका असर से मध्य भारत में आगामी 4,5 दिनों तक बना रहेगा। इस बीच प्रदेश के कई जिलो में सामान्य वर्षा सहित कहीं कहीं स्थानों पर मामूली वर्षा होने की संभावना बताई गई है। वहीं नई मौसम प्रणाली के बनने से सागर,टीकमगढ़,पन्ना,छतरपुर,बुंदेलखंड के भागों में 15 से 22 नवंबर के मध्य रिमझिम बौछारें गिर सकती है। वही 15 नवंबर के पश्चात अधिक से अधिक टेंपरेचर के साथ ही कम से कम टेंपरेचर में भी कमी आना प्रारंभ हो जाएगी और सर्दी का प्रभाव भी तीव्र होगा।
दीपोत्सव के बाद बढ़ेगी सर्दी, गिरेगा टेंपरेचर
दरअसल मौसम कार्यालय की मानें तो प्रदेश के करीब करीब बने साइक्लोन के असर से प्रदेश में साइक्लोन का मिजाज दक्षिण एवं दक्षिण पूर्वी क्षेत्र की ओर निर्मित हुआ है। वहीं धूलभरी आंधी समेत तेज हवाओं के बदलते मिजाज के दौरान दिन का पारा अधिकांश जिलों में सामान्य से अधिक बना हुआ है। हालांकि प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में कम से कम पारे में कोई बड़ा और विशेष बदलाव नहीं हो रहा है। जहां आगामी कुछ दिनों में मौसम में बड़ा फेरबदल के साथ सवेरे और रात्रि के पारे में मंदी देखने को मिल सकती है। जिसके चलते आगामी दिनों में मंडला, बालाघाट समेत जबलपुर संभाग के जिलों के कम से कम पारे में कमी आ सकती है।
बीते 24 घंटे के मौसम का मिजाज
बुधवार को छिंदवाड़ा एवं उमरिया जिले में रात्रि का टेंपरेचर प्रदेश में सर्वाधिक कम 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया हैं। जहां मंडला में 14 डिग्री, मलाजखंड में 14.1 डिग्री, रीवा में 14.5 और बैतूल में कम से कम पारा 14.8 डिग्री सेल्सियस और हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात्रि का टेंपरेचर 11.2 डिग्री सेल्सियस कम से कम टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ हैं। वही दमोह और रतलाम में अधिक से अधिक टेंपरेचर 34 डिग्री सेल्सियल रिकॉर्ड किया गया हैं। इसके अलावा प्रत्येक संभागों के जिलों में पारे में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। भोपाल, उज्जैन, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में तापक्रम मध्यम से अत्यधिक तीव्र रहा, जबकि अन्य शेष बचें संभाग के जिलों में तापक्रम सामान्य बना रहेगा।