Diwali Upay 2023: हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार को सबसे महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। देशभर में दिवाली को लेकर अलग ही उत्साह और उल्लास देखने को मिलता है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा की जाती है। पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली के त्यौहार को लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन भक्तजन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। आज हम आपको इस लेख के द्वारा ऐसे ही कुछ ज्योतिष उपाय बताने जा रहे हैं जिनको आजमाने से भाग्य के बंद दरवाजे खुल जाते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, तो चलिए जानते है।
1. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में जाकर देवी को पांच कमल के फूल चढ़ाए और पांच दीपक जलाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।
2. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में पीली कौड़ी रखें। फिर पूजा के बाद तिजोरी या फिर जहां पर भी आप पैसे रखते हैं उस जगह पर पीली कौड़ियां रखें। ऐसा करने से धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती है और धन से तिजोरी हमेशा भरी रहती है।
3. दिवाली के दिन रात में पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जरूर जलाएं। दीपक जलाने के बाद पीपल के पेड़ की पूजा करें और परिक्रमा करें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की वापस लौटते वक्त पीपल के पेड़ को पीछे मुड़कर ना देखें। ऐसा करने से फल की प्राप्ति नहीं होती है।