इंदौर : शहर में इन दिनों तेजी से सख्त आदेश का पालन करते हुए मिलावटखोरों को पकड़ा जा रहा है, जो लोगो को असली ब्रांड के नाम पर सामान बेचकर बेवकूफ बना रहे है। इसी कड़ी में इंदौर में एसटीएफ टीम ने आज नकली पेंट को एशियन पेंट के नाम से मार्क लगाकर निर्माण करने वाले एक कारखाने पर छापा मार कर 1250 लीटर पेंट जप्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आज एसटीएफ की टीम इंदौर ने देवास नाका स्थित पेंट्स बर्ग नामक फर्म पर एशियन पेंट के नाम से मार्क लगाकर निर्माण करने की सूचना पर कारखाने पर छापा मारकर कुल 980 लीटर नकली एशियन पेंट,पेंट बनाने की सामग्री के साथ 03 आरोपियों एवं उक्त नकली पेंट बेचने वाले आरोपी प्रीतम से 270 लीटर नकली एशियन पेंट मिलने पर किया गिरफ्तार । कुल 04 आरोपी एवं 1250 लीटर नकली एशियन पेंट के साथ गिरफ्तार किये गए।
जिसके क्रमशः -आरोपी नौशाद उर्फ़ राजू कामानी पिता हबीब कामानी निवासी. 1401 बीसीएम पैराडाइज निपानिया इंदौर, मिथुन सिसोदिया पिता सियाराम सिसोदिया निवासी जीत नगर थाना भवर कुआं इंदौर, जय धीमान पिता सुनील धीमान निवासी जीत नगर थाना भवर कुआं इंदौर, प्रीतमसिंह राजपूत उर्फ़ मुकेश दरबार पिता यशवंत सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी फोनिक्स टाउन इंदौर है।