दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर SC सख्त, कहा- हर हाल में पराली जलाने पर राज्य सरकार लगाए रोक

Shivani Rathore
Published on:

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण ने हाहाकार मचा रखा है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर राज्य सरकार से कहा कि- राजधानी में पराली जलाने पर हर हाल में रोक लगाई जाए. साथ ही सख्ती दिखाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को भी फटकार लगाई और कहा- हर समय राजनीति नहीं हो सकती है. पराली जलाने पर रोक लगानी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये कोई राजनीतिक लड़ाई का मैदान नहीं है. इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाए और रोक लगाई जाए.

इतना ही नहीं पंजाब सरकार को भी फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “हम चाहते हैं कि यह पराली जलाना जल्द से जल्द बंद हो. हम यह नहीं जानते कि आप यह कैसे करेंगे, कैसे भी करें यह आपका काम है लेकिन इसे रोका जाना चाहिए. इस चीज को इतना आसान नहीं समझा जा सकता क्योंकि यह समस्या एक गंभीर समस्या है, जो लोगों की हत्या के समान है. इसे कैसे भी रोके. आप पराली जलाने को क्यो नहीं रोक पाते हैं? आखिर इसको नहीं रोक पाने का क्या कारण है?”

गौरतलब हो कि पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर और तेजी से बढ़ रही जहरीली हवा ने लोगों की परेशानियां बढ़ा कर रख दी हैं. बढ़ते प्रदूषण ने दिल्ली वासियों की आँखों की जलन के साथ-साथ साँस लेने की समस्या जैसी शरीर संबंधी मुश्किलें बढ़ा दी है. बताया जा रहा हैं कि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के सभी इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर है, जिसमें सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात अभी नोएडा के हैं.

10 नवंबर तक स्कूल रहेंगे बंद

मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-NCR में GRAP यानी (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) का चौथा चरण लागू कर दिया है. जिसके तहत राजधानी में निर्माण कार्य के कामों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. साथ ही सभी प्राइमरी स्कूलों को भी 10 नवंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किये गए है.