MP

Numerology 06 November: इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगा किस्मत का पूरा साथ, बनेंगे बिगड़े हुए सभी कार्य, अनुशासन का करें पालन

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: November 6, 2023

Numerology Prediction 06 November: आज के अंक ज्योतिष राशिफल में हम बात करेंगे उन मूलांक वाले जातकों की जिन्हें मिलेगा अनगिनत लाभ। खुलेंगे सफलता के सभी द्वार। जीवन में आएगी खुशियां। ज्योतिष विद्या में जिस तरह प्रत्येक प्राणी के नाम के अनुसार उसका राशिफल देखा जाता हैं। ठीक उसी तरह हर मनुष्य अपनी जन्म दिनांक भी साथ लाता हैं। यहां अंक ज्योतिष की गणना में हम जातक के जन्म दिनांक अर्थात संख्या या नंबर से उस व्यक्ति के ग्रहों के विषय में की उसका आने वाला भविष्य कैसा होगा। इस विषय में विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं। चलिए फिर जानते हैं आज कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि पर इन मूलांक वाले जातकों का दिन कैसा व्यतीत होने वाला हैं।

मूलांक 1

मूलांक 1 वाले जातकों के जीवन में आएंगे कुछ बड़े बदलाव। करियर में मिलेंगे कई सारे विकल्प। साथ ही खुलेंगे उन्नति के सारे मार्ग। कारोबार एक विस्तार समेत मिलेगी नई अपॉर्च्युनिटी। जाएं जिसके बल पर आप खुद को स्थापित करने में सक्षम हो सकेंगे और आपके करीबी जन आपसे काफी ज्यादा प्रभावित होंगे और आपकी जमकर तारीफ भी करते हुए नजर आएंगे। बनेंगे बिगड़े हुए सभी कार्य।

मूलांक 2

Numerology 06 November: इन मूलांक वाले जातकों को मिलेगा किस्मत का पूरा साथ, बनेंगे बिगड़े हुए सभी कार्य, अनुशासन का करें पालन

मूलांक 2 वाले जातकों को मिलेगा किसी पुराने गंभीर रोग से छुटकारा। जिसके चलते आप एक बार फिर से खुद को स्वस्थ्य महसूस कर सकेंगे। आपको अपने लव रिलेशन में थोड़ी सतर्कता बरतने की आवश्यकता हैं, नहीं तो आपके और आपके प्रेमी के बीच असंजस्य तालमेल बैठा सकता हैं और आप बेहद अकेले हो जाएंगे इसलिए सोच समझकर ही अलगाव का फैसला लें। अनुशासन का करें पालन।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को आज किसी बड़ी समस्या से छुटकारा मिलने वाला हैं जिसके चलते आपका मानसिक तनाव आज आपका पीछा छोड़ने वाला हैं और आपके जीवन में काफी अरसे बाद खुशियां आने वाली हैं। आप आज किसी भी कीमत पर अपनी खुशियों में रंग में भंग न पड़ने दे। वहीं आज आपको आपकी नौकरी में अच्छा खासा प्रमोशन भी मिल सकता हैं। साथ ही धनकोष में वृद्धि के आसार भी बन रहे हैं।