Gold-Silver Price Today: आज रवि पुष्य नक्षत्र पर सोने चांदी के दामों में आई जबरदस्त गिरावट, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: November 5, 2023

Gold-Silver Price Today 05 November 2023 : आज इंदौर सराफा मार्केट में रवि पुष्य नक्षत्र के चलते हुए एक बार फिर से सोने और चांदी के दामों में गिरावट का क्रम देखने को मिला, तो वहीं सिल्वर के रेट में फिर से गिरावट देखने को मिली हैं। जिसके चलते आज इंदौर के सराफा मार्केट में भारी संख्या में भीड़ देखी जा सकती हैं। वहीं यहां धनतेरस और दीपावली पर प्रत्येक मनुष्य चाहता हैं कि वह सोना-चांदी खरीदें और अपने घर की लक्ष्मी को उपहार दे। चलिए फिर यदि आप भी गोल्ड सिल्वर के आभूषण या फिर बिस्किट खरीदने की योजना बना रहे है तो पूरी तेज नजर और अपनी सूझबूझ से यह महत्वपूर्ण निर्णय लें।


आज व्यवसायिक सप्ताह के सातवें दिन यानी की रविवार को सराफा बाजार में सिल्वर के रेट्स में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। आज 05 नवंबर 2023 को इंदौर सराफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के नए मूल्य (Gold Silver Rate Today 04 November 2023) जारी कर दिए गए हैं। आज रविवार को रवि पुष्य नक्षत्र के शुभ संयोग के चलते आज 22 कैरेट गोल्ड के दाम 56, 650, और 24 कैरेट के रेट 61,790 और 18 ग्राम 46350 रुपए पर बिक रही है। वही 1 किलो चांदी (Silver price Today) का रेट 75,000 रुपए चल रहा है। जहां फिलहाल गोल्ड 57,000 रुपए से नीचे तो सिल्वर 75,000 रुपए के लगभग चल रहा है।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

आप सभी जानते होंगे की सोने चांदी के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं। वहीं इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में नियमित कई सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। जहां आज रविवार यानी आज 05 नवंबर रवि पुष्य नक्षत्र को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 56,650/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 56,500/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 56,650/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 56,500/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज रविवार को कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन 24 कैरेट गोल्ड आभूषणों के दाम के विषय में बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 61,690/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 61,790/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 61,640/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 62,350/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज 05 नवंबर पुष्य नक्षत्र के दिन यानी रविवार को गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 75,000/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 77,000/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 78,000/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 75,000/- रूपए है।

ऐसे चेक करें गोल्ड की सही और उचित परख

  • 24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड (99.9%)
  • 22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड
  • 20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड
  • 18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड