राजस्थान चुनाव : बीजेपी ने जारी की पांचवी सूची, अब तक 199 उम्मीदवार घोषित

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 5, 2023

Rajasthan Election : राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपनी पांचवी सूची जारी कर दी गई है, जिसमें उन्होंने 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। जानकारी के लिए बता दे कि पांच सूची के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अब तक 199 प्रत्याशियों को टिकट दे चुकी है अब केवल एक प्रत्याशी बचा है, जिसको टिकट दिया जाना है।

राजस्थान में 25 नवंबर को 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। कांग्रेस की तरफ से भी अपने उम्मीदवारों को टिकट दिए जा चुके हैं। बीजेपी ने हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से उपेन यादव को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पहली सूची में 41, दूसरी सूची में 83, तीसरी सूची में 58 और चौथी सूची में 2 उम्मीदवार को टिकट दिया है।