नागरिकों ने पंडित प्रदीप मिश्रा व जया किशोरी के स्वरूप में किया संजय शुक्ला का स्वागत

Deepak Meena
Published:

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला का नागरिकों ने पंडित प्रदीप मिश्रा और प्रसिद्ध प्रवचनकर जया किशोरी जी के स्वरूप में तैयार होकर स्वागत किया। इन नागरिकों ने अपने प्रिय बेटे के स्वागत के लिए यह नवाचार किया।

वार्ड क्रमांक 12 में संजय शुक्ला के जनसंपर्क के दौरान नज़ारा अलग ही था। जनसंपर्क में कुछ कार्यकर्ता कोरोना किट पहनकर संजय शुक्ला जी के साथ चल रहे थे जो आकर्षण का केंद्र थे। गोविंद कॉलोनी में जनसंपर्क के दौरान ये कार्यकर्ता कोरोना योद्धा बनकर जनता को याद दिला रहे थे की किस तरह से कोरोना के समय संजय शुक्ला अपने शहर के लोगों की जान बचाने के लिए सड़कों पर निकल पड़े थे।

शुक्ला और कोरोना योद्धाओं का लोगों ने जबर्दस्त स्वागत किया। वही एक मंच पर एक कार्यकर्ता पंडित प्रदीप मिश्रा तो एक बालिका ने जय किशोरी का रूप सजा रखा था। दोनों ने संजय शुक्ला का स्वागत अभिनंदन कर उन्हें विजय का आशीर्वाद दिया। इस जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में काफी रौनक रही। जगह जगह मंच से शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया। घरों में खुशियों के दीप जले और दीवाली से पहले ही दीवाली सी रौनक देखने को मिली। माता बहनों ने तिलक कर उन्हें आशीर्वाद दिया।