इंदौर, भोपाल, समेत पुरे मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां हर दिन संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बता दें कि इंदौर में एक अप्रैल को 682 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इससे पहले सबसे ज्यादा केस 30 मार्च को आए थे जो की 643 थे. इंदौर में 3 और मौत सहित अब तक 965 की मृत्यु हो चुकी है.
वहीं पुरे मध्यप्रदेश में 2,546 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए है और 18,057 मौजूदा पाजीटिव है. आज 25,656 टेस्ट में से 23,110नेगेटिव, कुल 64,18,966टेस्ट,2,98,739मरीजों में से 2,76,313ठीक, इस साल एक दिन में सबसे अधिक 12 और मौतें अब तक 4,001की मृत्यु हुई है.
इंदौर में कोरोना की रोकथाम के लिये जारी टीकाकरण अभियान के तहत आज जिले में 298 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया. आज 31 हजार 923 लोगों को कोविड के टीके लगाये गये.
सर्वाधिक टीकाकरण 45 से 60 आयु वर्ग के नागरिकों का हुआ। आज 45 से 60 आयु वर्ग के 21 हजार 384 नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 110 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया. इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के 7 हजार 137 वरिष्ठ नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 467 वरिष्ठ नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया.