राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बवाना इलाके में आग लग जाने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि आग इतनी ज्यादा भयानक है कि इसे बुझाने के लिए 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
लेकिन अब तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका है। इस बारे में जानकारी देते हुए फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग का कहना है कि उन्हें सुबह 9:00 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद फौरन मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई ल। जिसके बाद से ही आग पर काबू पाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, हालांकि अंदर किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं मिली है।
बताया जा रहा है जहां पर आग लगी है वहां पूरी तरह से इंडस्ट्रियल एरिया है। ऐसे में आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है ताकि आसपास मौजूद फैक्ट्री को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हो।