मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की राजनीति कुछ अलग ही लेवल पर देखने को मिल रही है। आए दिन पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान कुछ ऐसे मोमेंट भी देखने को मिल रहे हैं, जिसका आनंद आम जनता लेटी हुई नजर आ रही है।
दरअसल, लंबे समय से कमलनाथ दिग्विजय सिंह की जोड़ी को भाजपा द्वारा के और वीरू की जोड़ी बताई जा रही है, लेकिन इस बीच एक और नया ट्विस्ट उस समय पैदा हो गया जब गब्बर और सांबा के बाद अब फिल्म मेरे अपने के श्याम और छेनू की भी एंट्री हुई। बता दें कि, सतना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्रकारों से रूबरू हुए।
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की जोड़ी को जय वीरू के बाद अब उन्होंने श्याम और छेनू का नाम दे दिया है, जिसके बाद उनके इस नए नाम की काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही है मुख्यमंत्री ने एग्जांपल देते हुए बताया कि शाम और छेनू की तरह दोनों की जोड़ी अपने-अपने मोहल्ले पर कब्जे के लिए लड़ाई करती है।
मध्य प्रदेश चुनाव में @digvijaya_28 और @OfficeOfKNath को शोले फ़िल्म की जय वीरू की जोड़ी कहना @BJP4India को जमा नहीं तो @ChouhanShivraj ने फ़िल्म मेरे अपने की जोड़ी के बाद श्याम छेनू की उपमा दे दी, सुनिये @ABPNews pic.twitter.com/HkPswYKi1V
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) November 3, 2023
अपने सुपरहिट फिल्म शोले तो अच्छी ही होगी जिसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जय और वीरू के किरदार में नजर आते हैं यह किरदार आज भी काफी ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन अब इसकी एंट्री मध्यप्रदेश के राजनीतिक रण में हो चुकी और लंबे समय से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी को जय और वीरू के नाम से बुलाया जा रहा है, लेकिन अब इसमें नया नाम श्याम और छेनू भी दे दिया गया है, जिसकी चर्चा हो रही है।