MD ड्रग्स की तस्करी करने वाला आरोपी हनीफ गिरफ्तार, मुंबई से इंदौर में आया था बेचने

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 3, 2023
Indore News

इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय –विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति थाना भंवरकुआ क्षेत्र के तीन इमली बस स्टैंड के पीछे अभिनव नगर में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला है।

जिस पर इलाका भ्रमण ड्यूटी में क्राईम ब्रांच व थाना भंवरकुआ द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये, घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा जिससे पूछताछ पर अपना नाम आरोपी (1).हनीफ उर्फ बंटी शेख उम्र 38 साल निवासी मलाड़ मालोनी मुंबई, डोंगर अंधेरी,(महाराष्ट्र) का होना बताया। आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपी के पास से लगभग 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ(एमडी ड्रग्स) मिला, जिसके संबंध में पूछते आरोपी ने कोई उचित उत्तर नही दिया।

आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD ड्रग्स” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख रुपए)   जप्त कर, इसके  विरुद्ध थाना भंवरकुआ में धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपी हनीफ मुंबई से इंदौर आकर पहले भी कई बार MD ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है जिसके संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है इससे इंदौर के कई पेडलरो की जानकारी मिलने की संभावना है।