रूठों को मनाने में कामयाब रहे कैलाश विजयवर्गीय

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 2, 2023

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज मांधाता और काला पीपल पहुंचकर टिकट न मिलने की नाराज़गी से निर्दलीय खड़े हुए प्रत्याशियों को फार्म वापस लेने के लिए मनाया। कैलाश जी के कहने पर मांधाता से भाजपा नेता डॉ. ऐनम सिंह बैंस ने एवं कालापीपल से संतोष राठौर, मदन पटेल एवं चेताराम से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया और पूरी ताकत से भाजपा को जीताने में जुट गए।उन्होंने में कहा कि भाजपा हमारी मां समान है और हम प्रदेश की भलाई के लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ हैं।

रूठों को मनाने में कामयाब रहे कैलाश विजयवर्गीय