भोपाल : परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। श्री राजपूत ने एक वीडियो के माध्यम से प्रदेशवासियों से अपील की है कि विगत दिनों कोरोना संक्रमण की जाँच रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि विगत दिनों उनके सम्पर्क में आये सभी व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि अभी तक कोरोना पीड़ितों में सर्दी, खाँसी, बुखार आदि जैसे प्रारंभिक लक्षण पाये जाते थे, जिसके रहते मरीज अपनी जाँच तुरंत करवा लेते थे, परंतु उन्हें इस प्रकार का कोई प्रारंभिक लक्षण नहीं था। इसके बावजूद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।