क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, चुनाव में हथियारों की सप्लाई करने वाले को किया गिरफ़्तार

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा चेकिंग लगातार की जा रही है और आए दिन अवैध शराब, पैसे, ज्वेलरी पकड़ी जा रही है। इस बीच खबर आ रही है कि एक हथियार तस्कर को इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जो कि चुनाव में हथियार को सप्लाई करने की प्लानिंग बना रहा था।

बताया जा रहा है कि आरोपी के कब्जे से छह अवैध पिस्तौल और 12 मैगजीन जप्त किए गए हैं इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक़, आरोपित लक्ष्मण पालीवाल मध्य प्रदेश/राजस्थान में विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए सिकलीगर से पिस्टल ख़रीद कर लाया था। क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मल्हारगंज क्षेत्र में महावीर बाग पीछे एक व्यक्ति फायर आर्म्स सप्लाई करने के लिए घूम रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि, मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया है, जिसका नाम लक्ष्मण पिता धनराज पालीवाल निवासी आमली थाना मावली जिला उदयपुर राजस्थान हाल मुकाम बाईग्राम ऋषि ढाबा सिमरोल बताया।