उज्जैन : टेक्नोलॉजी की मदद से मास्क नहीं पहनने पर 64 लोगों के कटे चालान

Shivani Rathore
Published:

उज्जैन : मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए अब टेक्नोलॉजी की मदद ली जा रही है। स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल में स्थापित इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सी सी टी वी कैमरों से सड़क से गुजरने वाले बाइक सवारों में ऐसे बाइक सवारों की पहचान की जा रही है जो बिना मास्क के घूम रहे हैं।उज्जैन : टेक्नोलॉजी की मदद से मास्क नहीं पहनने पर 64 लोगों के कटे चालानजैसे ही ये लोग पकड़ में आते हैं संबंधित के वाहन क्रमांक के आधार पर उक्त व्यक्ति को ₹200 का चालन काट कर भेजा जा रहा है । कंप्यूटर जनरेटेड नोटिस में हिदायत दी गई है कि वह फाइन को 7 दिन के अंदरन नगर निगम में जमा करवा कर रसीद प्राप्त ज करें अन्यथा उनके विरुद्ध महामारी एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कमांड एंड कंट्रोल से आज उज्जैन शहर में 64 व्यक्तियों को चालान काटकर उनके घर भेजे गए हैं। यह जानकारी स्मार्ट सिटी के सी ई ओ श्री जितेंद्र सिंह चौहान द्वारा दी गई।