संजय शुक्ला को लगा एक और झटका, चंदन डागर ने विजयवर्गीय की मौजूदगी में ज्वाइन की बीजेपी

Suruchi
Published on:

इंदौर। विधायक संजय शुक्ला को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। उनका खास समर्थक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गया है। वार्ड क्रमांक 4 के कांग्रेस अध्यक्ष एवं शहर महामंत्री चंदन डागर ने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र क्रमांक 1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा ज्वाइन की है। 60 फीट रोड पंचवटी नगर में हुए सदस्यता ग्रहण एवं दशहरा मिलन कार्यक्रम में शामिल होने आए चंदन डागर ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संजय शुक्ला के लिए काम किया था।

वार्ड क्रमांक 4 में 8 बूथ की जिम्मेदारी डागर के पास थी, जिन में उन्होंने संजय शुक्ला के पक्ष में खासा मतदान भी करवाया था। लेकिन उसके बाद संजय शुक्ला ने उनकी पूछ परख ही बंद कर दी। क्षेत्र में किसी भी तरह के विकास कार्य नहीं किए गए, ना ही लोगो की किसी तरह की मदद की गई, जिसकी वजह से क्षेत्र की जनता को जवाब भी डागर को ही देना पड़ता था। यही नहीं डागर को दरकिनार कर संजय शुक्ला ने वहां अन्य कार्यकर्ताओं को तवज्जो देना शुरू कर दिया था।

संजय शुक्ला के अन्य समर्थको से परेशान होकर चंदन डागर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली और अब डागर दावा कर रहे हैं कि वह अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरी ताकत से कैलाश विजयवर्गीय के लिए विधानसभा चुनाव में कार्य करेंगे। वार्ड क्रमांक 4 के भाजपा नेता एवं पार्षद शिखा दुबे के पति संदीप दुबे की मौजूदगी में कैलाश विजयवर्गीय के साथ बड़ी माला पहनकर डागर का भाजपा में स्वागत किया गया।