टैकर और बोरिंग के पानी से मुक्ति दिलाकर मैंने नर्मदा का पानी पहुंचाया है – संजय शुक्ला

Deepak Meena
Published on:

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 1 में 30 साल में भी नर्मदा का पानी नहीं पहुंच पाया था। लोग टैंकर के पानी और बोरिंग के पानी पर निर्भर थे। मैंने इस वार्ड के नागरिकों को टैंकर और बोरिंग के पानी से मुक्ति दिलाई है और नर्मदा का पानी पहुंचाया है।

यह बात विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने वार्ड क्रमांक एक में जनसंपर्क करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक, भाजपा की नगर निगम परिषद और भाजपा के सांसद के साथ में प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी इस वार्ड में पानी तक की व्यवस्था नहीं थी। लोग या तो बोरिंग का पानी पीते थे और बोरिंग सूख जाता था तो टैंकर से पानी खरीद कर पीते थे।

मैंने यहां पर पानी की टंकी बनवाकर नर्मदा का पानी इस वार्ड में पहुंचाया है। इस वार्ड में सीवरेज और सड़क की भी व्यवस्था नहीं थी। इस समस्या का भी मेरे द्वारा समाधान किया गया है। अब आने वाले समय में इस वार्ड में स्थित हर अवैध कॉलोनी को वैध कॉलोनी बनवाया जाएगा। संजय शुक्ला का मंगलवार को वार्ड क्रमांक 1 में तूफानी जनसंपर्क हुआ। हरिहर नगर से जनसंपर्क की शुरुआत हुई। इसके बाद कृष्णपुरी जगदीश पूरी, गीता नगर, गीता नगर एक्सटेंशन, राम बलराम नगर, सिरपुर गांव, अम्मार नगर की गली और मोहल्ले में शुक्ला पैदल निकले और जन-जन का अभिवादन किया।

जनसंपर्क में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी साथ में चल रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला । जनसंपर्क में शुक्ला का विजय जुलूस की तरह स्वागत सत्कार किया गया । लोगों के जबरदस्त उत्साह के चलते जनसंपर्क में कांग्रेस का एक तरफा माहौल नजर आ रहा है। जनता ने न सिर्फ शुक्ला का स्वागत सत्कार किया बल्कि यह विश्वास भी दिलाया कि इस चुनाव में वे उन्हें विजय दिलाकर दोबारा उन्हें अपने क्षेत्र का विधायक चुनेगी।

जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री, मनजीत सिंह टुटेजा, माखन चौधरी, इमामुद्दीन तिगाला,राजेश सोलंकी, लीलाधर लड्ढा, सुनील गोधा, प्रियांशु पांडे, लखन मकवाना, अमजद खान, जाकिर भाई सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।