चुनाव से पहले कमलनाथ का वादा, कहा- सत्ता में आए तो करेंगे यह बड़ा काम

Deepak Meena
Published on:

MP Election : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब 20 दिन का समय भी नहीं बचा है। राजनीतिक पार्टियों द्वारा जनता के बीच में जाकर कई बड़े वादे किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं वोटरों को अपनी और आकर्षित करने का काम किया जा रहा है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के कई दिग्गज नेता 150 प्लस सीट की बात कह रहे हैं। वहीं कांग्रेस भी एक बार फिर सत्ता में आने के लिए कई बड़े दावपेच आजमा रही है। बता दें कि, कांग्रेस के बड़े नेता अब मध्य प्रदेश का रुख कर चुके हैं। हाल ही में प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर आई थी और 8 नवंबर को एक बार फिर वे मध्य प्रदेश के दौरे पर है।

इस बीच कमलनाथ ने एक बड़ा वादा करते हुए कहा है कि यदि सत्ता में कांग्रेस आती है तो कांग्रेस सरकार जातिगत जनगणना करवाएगी। कमल नाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के हमारे पिछड़ा वर्ग के परिवारों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए मैं वचनबद्ध हूं। इतना ही नहीं उन्होंने चुनाव से पहले अपने मन सुबह साफ कर दिए हैं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में आती है तो शुरुआत से ही विकास पर फोकस किया जाएगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस आएगी और मध्य प्रदेश में खुशहाली लाइव