नई दिल्ली: आईफोन को सुरक्षित मानने वाले एप्पल के नेतृत्व के दुनियाभर के उपयोगकर्ताओं के लिए एक खुलासा हुआ है। विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि उनके आईफोन पर एक अलर्ट मैसेज आया है, जिसमें बताया गया है कि उनके फोन को स्टेट स्पॉन्सर अटैकर टारगेट कर रहे हैं. इस बयान के बाद बड़े सवाल उठे हैं कि क्या आईफोन अब सुरक्षित नहीं रहे? इसके कुछ देर बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि -“ये अलर्ट मेरे ऑफिस में सबको मिला है।”
“कांग्रेस में लिस्ट बनी”
राहुल गांधी ने कहा की, ध्यान बंटाने की राजनीति हो रही है “हिंदुस्तान की राजनीति हमें समझ आ गई है। हमने अदाणी को ऐसा घेरा है कि वह बचकर नहीं निकल सकते। देश की निगाह, विपक्ष की निगाह पिंजरे में बैठे हुए तोते की ओर न चली जाए। आगे बोलते हुए ” राहुल ने कहा की, “जितनी टैपिंग करनी हो कर लो। मुझे फर्क नहीं पड़ता।
भाजपा बोली- हंगामा करने से पहले एपल के जवाब का इंतजार क्यों नहीं करते?
वही अब इस मामले में भाजपा की तरफ से अमित मालवीय ने राहुल को जवाब देते हुए कहा कि -“हमेशा संदिग्ध रहने वाले लोग ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड’ अटैक का नाम लेकर हंगामा मचा रहे हैं और शहीद बनने का नाटक कर रहे हैं।”
क्या है आलर्ट का मैसेज?
इन नेताओं के आईफोन पर आया एप्पल के आलर्ट मैसेज में कहा गया है कि हैकर उनके फोन से जानकारियों को लेने की कोशिश कर रहे हैं। इस मैसेज में यह भी चेतावनी दी गई है कि दूर से उनके फोन के डेटा, कैमरा, और माइक्रोफोन को कंट्रोल किया जा सकता है। कैश फॉर क्वेरी केस में घिरीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने इस मामले में कहा की -“अब तक गृह मंत्राय ने जिन भारतीयों को हैक करने की कोशिश की है, उनमें मैं खुद शामिल हूं , ये आपातकाल से भी बदतर है। ”
नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप
महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है इनके आलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर, पवन खेरा, आप नेता राघव चड्ढ, एईआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस मामले में आलर्ट प्राप्त किया है और अपने आईफोन को हैक करने की कोशिश का दावा किया है. वे नेताओं के फोन पर आने वाले आलर्ट को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी किया है।
विपक्षी नेताओं के अनुसार, यह घटना साइबर सुरक्षा की महत्वपूर्णता को दर्शाती है और आईफोन की सुरक्षा पर सवाल उठाती है.
राहुल गांधी ने अपने ऑफिस में इस अलर्ट मैसेज की चर्चा की और कहा कि विपक्ष के कई नेताओं के फोन पर भी ऐसा हुआ है.