इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी बहुत बड़े नेता हैं। उनका नाम पूरे देश में है। ऐसे में यदि इस विधानसभा क्षेत्र में वे यह सोच रहे हैं कि साड़ी बांटने से महिलाओं के वोट मिल जाएंगे। तो ऐसा नहीं होगा। शुक्ला कल शाम को अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क करने के दौरान नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह देखकर बहुत अफसोस होता है कि इतना बड़ा नेता वोट पाने के लिए कहीं पर गिफ्ट तो कहीं पर साड़ी बांट रहा है।
जिस नेता को जनसंपर्क करना पसंद नहीं है, जिस नेता को गली-गली जाकर वोट देने के लिए लोगों के हाथ जोड़ना पसंद नहीं है, वह नेता समान बांटकर वोट पाने की उम्मीद कर रहा है।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक की जनता ने 5 साल तक अपने बेटे के प्यार, त्याग और समर्पण को देखा है । इस बेटे ने इन लोगों के दिल में इस तरह से जगह बना ली है कि इन उपहार के दम पर उसे स्थान को प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
शुक्ला ने जनसंपर्क चंदन नगर ई सेक्टर की विभिन्न गलियों और मोहल्ले में किया। वहां शुक्ला का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। जनसंपर्क के दौरान रफीक खान, योगेंद्र मौर्य, गफ्फार मंसूरी, अमजद खान, दिनेश मकवाना, दिलीप त्रिवेदी, संजू राठौड़, राजेश मेवाड़ा, महेश शर्मा, जितेंद्र सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।