सोहागपुर, मध्यप्रदेश: बीजेपी प्रत्याशी विजयपाल सिंह के समर्थन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक रोड शो किया। वही इस रोड शो के दौरान, मुख्यमंत्री शिवराज प्रचार रथ से उतरे और नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर के लोगो से बात की साथ ही मध्यप्रदेश के मामा कहे जाने वाले शिवराज ने इस दौरान प्रदेश की भांजियों से मिलकर उससे बात की और एक बिटिया के साथ स्कूटी पर भी सवार हुए।
प्रचार रैली के बाद मुख्यमंत्री ने सोहागपुर में एक आमसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर तीखे हमले किये और कहा की – “कदम-कदम पर मिल रहा जनता का प्यार है, एमपी में फिर इस बार भाजपा की सरकार है।” उन्होंने बताया कि विकास के काम कांग्रेस ने नहीं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किए हैं।
फॉर्म में हूं – सीएम शिवराज
दरअसल नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि – “मैं बुधनी से सीधे फॉर्म भर के आ रहा हूं और फॉर्म में भी हूं, भाइयों और बहनों, विकास के काम कांग्रेस ने नहीं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किए हैं। मां की गोद में बैठा हुआ बच्चा जब कहता है कि ‘ऐ मामा’, तो रोम-रोम पुलकित हो जाता है। एक-एक बच्चे की ऐसी किलकारी मुझे प्रेरणा देती है कि शिवराज इन बच्चों का भविष्य बर्बाद मत होने देना। मेरी स्वसहायता समूह की 15 लाख दीदियां लखपति क्लब में शामिल हो गई हैं। मेरी सभी बहनें लखपति हो जायें, इसमें मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।”
वही कांग्रेस को घेरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की- “सेठ कमलनाथ का मध्यप्रदेश से क्या लेना-देना, वो तो ठहरे परदेसी।” मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। जिसके चलते मध्यप्रदेश में दोनों दल अपना चुनावी प्रचार तेज कर रहे है।