MP Election 2023: CM शिवराज बोले- दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमल नाथ को पीस दिया

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: October 27, 2023

MP Election 2023: मीडिया से बातचीत करने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कि ‘कांग्रेस में चक्कियां चल रही है। कमलनाथ जी कहते हैं, कि मेरी चक्की बहुत बारीक पिसती है। लेकिन इस बार दिग्विजय सिंह की चक्की ने खुद कमलनाथ जी को पीस दिया। ‘उन्होंने कहा, कि कमलनाथ जी कहते हैं कि कुर्ते फाड़ों और दिग्विजय सिंह …. कमलनाथ जी ने सभी समर्थकों की टिकट कटवाकर अब दिग्विजय सिंह कुर्ते फटवाकर रहे हैं कमलनाथ जी के कुल मिला कर दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि हम जहां भी जाते हैं पूरे गर्व के साथ जनता के बीच में समर्थन मांगने जाते हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक बहुमत के साथ प्रदेश में अपनी जगह बनाएगी।