MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को अब 1 महीने से भी काम का समय बचा है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों द्वारा प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन अब भी कुछ पार्टी ऐसी है जो अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर रही है।
ऐसे में शुक्रवार को विंध्य जनता पार्टी द्वारा भी 25 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की गई है। बता दें कि, खुद नारायण त्रिपाठी सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं, जानकारी के लिए बता दें कि, बीजेपी से बगावत कर उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बनाई है और अब चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है।