MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है। बता दे कि, बीजेपी और कांग्रेस द्वारा लगभग अपने पूरे उम्मीदवार मैदान में उतार दिए गए हैं, हालांकि कुछ सीटों पर विवाद होने के बाद कांग्रेस ने आज चार नाम को बदला है।
इस बीच बुधवार देर रात बहुजन समाज पार्टी द्वारा अपनी 12वीं सूची जारी की गई जिसमें 13 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं। सिंगरौली में चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, श्योपुर में विहारी सिंह सोलंकी, टीकमगढ़ में सीताराम लोधी, पृथ्वीपुर में रमन पस्तोर,पन्ना में विमला अहिरवार, सुसनेर में नवीन मिश्रा, सोनकच्छ में मुकेश सोंनगरा की जगह बाबू लाल चौहान, हाटपिपलया में मुकेश सोनगरा, इंदौर-4 में सत्यनारायण बिंदौरिया, इंदौर-5 में मनोहर विजोले,नागदा खाचरौद में करण सिंह और सागर में कु. स्मोही जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया है।
इतना ही नहीं बसपा ने सुमावली में कांग्रेस के कुलदीप सिकरवार का टिकट काटने के कुछ देर बाद ही अपना प्रत्याशी बना दिया। यहां पर कांग्रेस ने वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाह का टिकट काट कर कुलदीप सिकरवार को प्रत्याशी बनाया था। इससे नाराज होकर अजब सिंह बसपा में चले गए थे। जिसके बाद कांग्रेस ने विरोध और चुनाव में जीत की संभावना को देखते हुए सिकरवार का टिकट काट कर फिर अजब सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बना दिया था।









