कल से बढ़ेगा इंदौर नागरिकों का बोझ, हर महीने भुगतना होगा 940 का दुगना टैक्स

Share on:

इंदौर: शहर में कल से इंदौरवासियो को भरना पड़ेगी सबसे स्वच्छ शहर की हर साल होने वाले खच की भरपाई, क्योंकि 1 अप्रैल यानि कि कल से इंदौर नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन से लेकर पीने के पानी और सीवरेज लाइनों के संधारण और उपयोग के लिहाज से शहर वासियों पर भारी भरकम टैक्स की राशि आम जनता पर थोपने जा रही है।

कल से शुरू होने वाले इस भारी-भरकम टैक्स के अनुसार अब निगम द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का शुल्क बढ़कर कचरा गाड़ी को कचरा देने पर प्रतिदिन के हिसाब से 30 और हर महीने के हिसाब से 300 और पीने के पानी के लिए हर महीने न्यूनतम 400 रूपये चुकाने पड़ेंगे। इतना ही स्वछता में नंबर वन आने वाला शहर अब टैक्स की सर्वाधिक दरों में भी प्रदेश में अव्वल होगा।

इतना ही नहीं इस बार जो इंदौर नगर निगम में पहली बार होने वाला है वो है सीवरेज शुल्क अब इसके अनुसार आवासीय श्रेणी में सीवरेज लाइन जोड़ने पर 240 हर महीने और व्यवसाय और औद्योगिक श्रेणी में900 से लेकर 1308 प्रति माह देना होगा। अब से स्वछता में नंबर वन आने वाले शहर के लिए होने वाले खर्चे की भरपाई आप लोगों से ही की जायेगी, दूसरी ओर कोरोना महामारी से आम आदमी आर्थिक मंडी से बहार नहीं निकल पा रहा है ऊपर से अब निगम का टैक्स का बोझ।

कल से शुरू होने वाले इस टैक्स के नियमो के अनुसार अब इंदौर शहर के नागरिको को निगम की सुविधाओँ के लिए कुल 940 हर महीने जो सालाना 11280 तक चुकानी पड़ेगी इसके अलावा भारी भरकम संपत्ति कर भी जनता को चुकाना होगा।